छोटी पार्टियों को इग्नोर ना करें: मोदी

July 19, 2016 | 10:31 AM | 1 Views
pm-modi-on-small-party-niharonline

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र को लेकर मंत्र दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सभी दलों को साथ लेकर चलने से ही जीएसटी बिल पास होगा।मोदी ने कहा, ”हम जीएसटी पर सभी दलों से बात करने की कोशिश करेंगे और साथ ही इसे पारित करने के लिए एक आम सहमति बनाने का भी प्रयास करेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि संसद में बड़ी पार्टियां महत्वपूर्ण हैं लेकिन छोटी पार्टियों को नजरअंदाज ना करें।प्रधानमंत्री मोदी ने एक और बात कही, “सबका मूड ये है कि देश आगे विकास की ओर बढ़े। 

खासकर तब, जब देश के आर्थिक विकास के लिए ज़रूरी जीएसटी बिल पांच साल से संसद में झूल रहा है। सरकार इसके लिए विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार मानती है।

कांग्रेस का कहना है कि जीएसटी बिल पास होने में रुकावट वो नहीं, बल्कि सरकार का रवैया है। जीएसटी बिल पर पेंच मुख्य तौर पर कांग्रेस की तीन मांगों को लेकर फंसा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय