सरबजीतःदिल को छू लेगी रणदीप की एक्टिंग

सरबजीतःदिल को छू लेगी रणदीप की एक्टिंग

स्टार कास्ट :

ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप हुड्डा, दर्शन कुमार, रिचा चड्ढा, अंकुर भाटिया, चरणप्रीत सिंह

टेक्निकल टीम:

निर्माता:वासु भगनानी,भूषण कुमार,कृष्ण कुमार,संदीप सिंह,उमंग कुमार,जैकी भगनानी, निर्देशक : उमंग कुमार संगीत:अमाल मलिक,जीत गांगुली,शैल-प्रितीश,तनिष्क भागची,शशि-शिवम्

कहानी:

कहानी भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह (रणदीप हुड्डा) की है, जिसे कबूतर, रेसलिंग और राजेश खन्ना से बहुत प्रेम था। सरबजीत अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर (ऋचा चड्ढा) से बहुत प्यार करता है। सरबजीत की एक बहन दलबीर कौर भी (ऐश्वर्या राय बच्चन) है, एक दिन अचानक से सरबजीत ग़ायब हो जाता है जिसकी शिकायत दलबीर पंचायत में करती है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाता है। फिर कहानी पाकिस्तान की जेल में क़ैद सरबजीत को दर्शाती है जिसे पाकिस्तानी सेना के लोग सरहद पार कर जाने की वजह से गिरफ़्तार कर ले जाते हैं।सरबजीत की रिहाई के लिए दलबीर पाकिस्तान जाती है लेकिन बात नहीं बन पाती। इसके बाद शुरू होती है सिस्टम के खिलाफ जंग जो दोनों देशो में हलचल मचाती है।

क्यों देखें :

फिल्म का डायरेक्शन और आर्ट वर्क काफी अच्छा है। हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखा गया है। फिल्म में सबसे अच्छा काम रणदीप ने किया है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और स्क्रीन अपियरेंस से ये साफ पता चलता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। ऐश्वर्या का काम भी बेहतरीन है साथ ही उनका डी-ग्लैम लुक भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। फिल्म में ऋचा, दर्शन कुमार और बाकी एक्टर्स ने भी अच्छा काम भी किया है।फिल्म का हर सॉन्ग कहानी के साथ मैच करते हैं।

क्यों नहीं देखें:

फिल्म में ड्रामे का जबरदस्त तड़का तो जरूर लगाया लेकिन कहीं न कहीं और अधिक अच्छा कर दिखाने की जरूरत सी महसूस हुई। फिल्म की कहानी बहुत ही धीरे-धीरे आगे बढ़ती है।

विश्लेषण:

अगर आप सरबजीत की कहानी को और करीब से जानना चाहते हैं। तो ये फिल्म एक बार जरूर देखें। रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग के लिए भी ये फिल्म जरूर देखी जा सकती है।

रेटिंग:

3.5

फिल्म का विश्लेषण हमारी साइट niharonline.com का है इसे गंभीरता से नहीं लें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय

niharonline logo

कॉमेंटस्....